शाहजहांपुर, मई 10 -- तिलहर, संवाददाता। न्यायिक कार्य से विरत रहकर वकीलों ने बार एसोसिएशन के नेतृत्व में शोक सभा कर पहलगाम हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने आतंकवादियों एवं पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की अपील की। शुक्रवार को बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश चंद्र सक्सेना की अध्यक्षता में वकील तहसील में एकत्र हुए। महासचिव राजीव सिंह चौहान ने कहा कि, आतंकवाद के खिलाफ सरकार जो कदम उठा रही है उसका सभी लोग स्वागत करते हैं। आतंकवाद को जड़ से खत्म करने का समय आ गया है। कोषाध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने कहा कि, आतंकवाद के खात्मे के लिए हम सभी लोग एकजुट हैं। इस दौरान महेंद्र पाल कनौजिया, देवेंद्र गुप्ता, वेद प्रकाश सिंह, विनोद सिंह, जितेंद्र सिंह, नागेंद्र सिंह, आशीष शर्मा, अवनीश माथुर, राजेश्वर सिंह, जितेंद्र गंगवार, संजय यादव, शिव क...