शाहजहांपुर, मार्च 3 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन जिला जज एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विष्णु कुमार शर्मा की अध्यक्षता में जनपद न्यायालय की कक्ष संख्या 12 के द्वितीय तल पर नव निर्मित कम्प्यूटर प्रशिक्षण कक्ष में किया गया। जिसमें न्यायिक अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। शुभारंभ जिला जज ने नव निर्मित कम्प्यूटर प्रशिक्षण कक्ष का फीता काटकर किया। अपर जिला जज सुदीप जयसवाल द्वारा जिला जज को बुके प्रदान कर सम्मान किया गया। प्रथम अपर जिला जज आशीष वर्मा द्वारा प्रधान न्यायाधीश सुनिल कुमार श्रीवास्तव को बुके देकर सम्मानित किया। पुस्तकालय में नवनिर्मित कम्प्यूटर प्रशिक्षण कक्ष में 25 कम्पूटर स्थापित किए गए। इसके अतिरिक कक्ष में प्रशिक्षण प्रदान करने को प्रोजेक्टर व ...