प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 6 -- प्रतापगढ़,संवाददाता। पीलीभीत जनपद तबादला होने के बाद जिलाजज अब्दुल शाहिद का विदाई समारोह जिला बार के भवन में मंगलवार को हुआ। कार्यक्रम में अधिवक्ताओं संग चर्चा में जिलाजज ने कहा कि न्यायिक कार्य में सहयोग मिलने से कभी कामकाज में परेशानी नहीं हुई। मंगलवार को जिला बार के भवन में विदाई समारोह में अधिवक्ता संगठन के पदाधिकारियों ने जिलाजज का सम्मान किया। कार्यक्रम में जिलाजज अब्दुल शाहिद ने कहा कि न्यायिक कार्य में बार-बेंच तालमेल सराहनीय रहा। न्यायिक कामकाज में अधिवक्ताओं के सहयोग से उन्हें कामकाज में समस्या नहीं हुई। र्काक्रम में जिला बार के पूर्व अध्यक्ष बृजेश बहादुर सिंह, अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह, महामंत्री रवींद्र सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता जय नारायण सिंह, महिप नारायण सिंह, जूनियर बार के अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, विजय ...