कौशाम्बी, फरवरी 13 -- न्यायिक कदाचार के आरोप में फंसे एसडीएम के खिलाफ अब अधिवक्ताओं ने भी मोर्चा खोल दिया है। एसडीएम के खिलाफ गुरुवार को अधिक्ताओं ने प्रदर्शन किया, साथ ही चायल से एसडीएम को हटाने की मांग भी उठाई। एसडीएम चायल योगेश गौड़ पूर्व में पीलीभीत में तैनात थे। पीलीभीत में तैनाती के दौरान एसडीएम ने सरकारी संपत्ति के चल रहे मुकदमे में एक व्यक्ति के पक्ष में फैसला सुना दिया था। इसके अलावा अन्य कई प्रकरण थे, जिनमें राज्य हितों की अनदेखी की गई थी। शिकायत के बाद मामले की जांच कराई गई थी। इस मामले में एसडीएम को न्यायिक कदाचार का दोषी पाया गया है। एसडीएम से जवाब तलब किया गया है, कभी भी कार्रवाई हो सकती है। एसडीएम के न्यायिक कदाचार के दोषी पाए जाने पर चायल तहसील के अधिवक्ता खफा हो गए हैं। वकीलों ने गुरुवार को चायल तहसील में प्रदर्शन किया। सा...