हापुड़, मार्च 2 -- हापुड़। एकेपी पीजी कॉलेज हापुड़ के अंग्रेजी विभाग में प्रो.अरुणा शर्मा के निर्देशन में शोध कर रही छात्रा शाहीन कवर का पीएचडी ओपन मौखिक परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हुई। प्रोफेसर अंबुज शर्मा गुरुकुल कांगड़ी यूनिवर्सिटी हरिद्वार बाह्य परीक्षक रहे। शोध छात्रा ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से जॉन गाल्सवर्दी के साहित्य में वर्णित सामाजिक, आर्थिक, न्यायिक एवं महिला संबंधी समस्याओं को प्रस्तुत किया। जिसमें मुख्य रूप से महिला मताधिकार, जेल सुधार, गरीबी, अशिक्षा, बाल मजदूरी आदि विषय प्रस्तुति के केंद्र में रहे। शोधार्थी द्वारा उपस्थित बाह्य परीक्षक, प्राध्यापिकाओं और छात्राओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर भी दिया गया। प्रो.अंबुज शर्मा ने शोधार्थी के शोध की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। शोध निर्देशिका...