हाथरस, जुलाई 2 -- फुलरई के सत्संग में पुलिस प्रशासन की चूक से हुआ था बड़ा हादसा न्यायिक आयोग ने उस दौरान करीब दो हजार लोगों के लिए थे बयान हाथरस,कार्यालय संवाददाता। सिकंदराराऊ सत्संग हादसे की कई महीने तक हाईकोर्ट के रिटायर जज की अध्यक्षता में न्यायिक जांच हुई। आयोग ने माना कि इसमें पुलिस प्रशासन की चूक रही है। हादसे के बाद अगले दिन यानि तीन जुलाई को सीएम योगी आदित्यनाथ हाथरस आये। यहां से सीधे सिकंदराराऊ घटना स्थल पर पहुंचे। भरी बारिश में छाता लगाकर वह घटना स्थल पर घूमे। अधिकारियों से एक-एक बिन्दु की जानकारी ली। फिर जिला अस्पताल में भर्ती घायलों से उनका हालचाल जाना। उसके बाद पुलिस लाइन के सभागार में मीडिया से रुबरु हुये। उसी समय उन्होंने आदेश किया कि इसकी हाईकोर्ट के रिटायर जज की अध्यक्षता में न्यायिक जांच होगी।हाईकोर्ट के रिटायर जज के साथ...