प्रयागराज, फरवरी 24 -- महाकुम्भ नगर, वरिष्ठ संवाददाता। 28 जनवरी की रात संगम पर मची भगदड़ की जानकारी जुटाने को गठित न्यायिक आयोग जांच के लिए सोमवार को एक बार फिर प्रयागराज पहुंचा। इस दौरान टीम के सदस्यों ने अलग-अलग स्थानों का निरीक्षण किया और अफसरों से घटना के बारे में जानकारी ली। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अफसरों से उस दिन के मूल दस्तावेज भी तलब किए गए हैं। मौनी अमावस्या पर महाकुम्भ नगर में हुई भगदड़ के बाद प्रदेश सरकार ने तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग जांच के लिए गठित किया था। न्यायमूर्ति हर्ष कुमार की अध्यक्षता वाले इस आयोग में रिटायर आईएएस डीके सिंह और रिटायर्ड आईपीएस वीके गुप्ता शामिल हैं। आयोग की टीम पूर्व में एक बार प्रयागराज आ चुकी थी। सोमवार को आयोग का यहां पर दूसरा दौरा था। अपनी जांच को आगे बढ़ाने आए सदस्यों ने संगम नोज पर जाकर घटना ...