प्रयागराज, सितम्बर 4 -- प्रयागराज। महाकुम्भ मेला के दौरान मौनी अमावस्या की रात संगम नोज पर हुई भगदड़ की जांच के लिए गठित न्यायिक आयोग अब आम नागरिकों के बयान दर्ज करेगा। आयोग ने आम नागरिकों से उनके पास उपलब्ध साक्ष्य और वीडियो मांगे हैं, जिसे दो सप्ताह में मुहैया कराने को कहा गया है। साक्ष्य व्हाट्सएप नंबर, ईमेल आईडी के माध्यम से या फिर सीधे लखनऊ विकास भवन स्थित कार्यालय भेजा जा सकता है। मौनी अमावस्या की रात संगम तट पर हुई भगदड़ की न्यायिक जांच के लिए प्रदेश सरकार ने न्यायमूर्ति हर्ष कुमार की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की थी। कमेटी अब तक पुलिस, प्रशासन, मेडिकल स्टाफ व अन्य सरकारी मशीनरी में लगे लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है। अब आम नागरिकों के बयान लिए जाएंगे। इसके लिए आयोग ने दो सप्ताह का समय दिया है। इन दिनों में दोपहर 12 ब...