बिहारशरीफ, दिसम्बर 3 -- न्यायिक आदेशों की अवहेलना पर नपे नालंदा एसपी, कोर्ट ने किया शोकॉज आईओ की गवाही के लिए कोर्ट में पेश नहीं करने पर हुई कारवाई 2013 में नूरसराय में पदस्थापित था अनुसंधानक मारपीट से जुड़ा है मामला बिहारशरीफ, विधि संवाददाता। न्यायिक आदेशों के प्रति लापरवाही बरतना एसपी भारत सोनी को महंगा पड़ा है। कोर्ट ने इसे गंभीरता से लेते हुए शोकॉज किया है। स्थानीय व्यवहार न्यायालय के जिला एवं सत्र न्यायाधीश-11 मनीष कुमार ने आरक्षी अधीक्षक से कारण बताने को कहा है कि आखिर किस परिस्थिति में कोर्ट के आदेश का पालन नहीं किया गया। इसके लिए क्यों नहीं कार्रवाई के लिए हाई कोर्ट को लिखा जाए। अगली सुनवाई 6 दिसंबर को होगी। एपीपी महेश सिंह यादव ने बताया कि वर्ष 2013 में नूरसराय थाना क्षेत्र के हेगनपुरा गांव में मारपीट हुई थी। इसमें तत्कालीन एएसआई प...