भभुआ, दिसम्बर 13 -- भभुआ सिविल कोर्ट में नौ व मोहनियां अनुमंडल कोर्ट में तीन बेंच थी गठित डीजे ने राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों के निष्पादन के लिए गठित की थी बेंच (रिवाइज/पेज तीन) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कैमूर जिले के व्यवहार न्यायालय भभुआ व मोहनियां अनुमंडलीय न्यायालय परिसर में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए गठित 12 बेंच के न्यायिक अफसरों ने दोनो पक्षों के आपसी सुलह समझौता के आधार पर 1045 मामलों का निष्पादन किया। बैंक, टेलीफोन व चलान के 681 मामले निपटाकर 2 करोड़ 53 लाख 7 हजार 729 रुपए तथा न्यायालय के 364 मामलों का निष्पाद कर 1 करोड़ 10 लाख 4 हजार 750 रुपयों की वसूली की गई। जिला जज अनुराग द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी सुलह-समझौता के आधार पर मामलों के निष्पादन के लिए बेंच का गठन किया गया था। प्रथम बेंच में एडीजे तीन व...