हमीरपुर, नवम्बर 10 -- राठ, संवाददाता। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह किसान की तलाश में रविवार को न्यायिक अधिकारी की मौजूदगी में अपर पुलिस अधीक्षक एमके गुप्ता तीन थानों की पुलिस फोर्स के साथ लोधी रोड स्थित किसान टावर पहुंचे। जहां पर आवास आदि की सघन तलाशी ली गई। प्रीतम सिंह के न मिलने पर पुलिस को पूछताछ कर खाली हाथ लौटना पड़ा। हमीरपुर रोड स्थित पेट्रोल पंप पर ऑनलाइन पेमेंट के विवाद में बीती 18 अक्टूबर धनतेरस की रात कार चालक और भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह किसान के बीच विवाद हुआ था। जिसमें हवाई फायरिंग भी हुई थी। दूसरे दिन 19 अक्टूबर की सुबह दोनों पक्षों का समझौता हुआ। 28 अक्टूबर को प्रीतम सिंह के बड़े भाई वीर सिंह ने भाई के लापता होने का आरोप लगाकर हाईकोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण की याचिका दाखिल की तो हड़कंप मच गया। हाईकोर्ट ने...