संभल, जून 13 -- कैथल गेट स्थित वृद्ध आश्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में व जिला जज दुर्ग नारायण सिंह के मार्गदर्शन में शुक्रवार को विधिक सारक्षता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें न्यायिक अधिकारियों ने बुजुर्गो की समस्याएं सुनीं और उन्हें कानूनी जानकारी दी। वुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस के उपलक्ष्य में वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान व उनकी समस्याओ के निराकरण के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराये जाने व उनकी समस्याओं का समाधान के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान न्यायिक अधिकारी व प्रभारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बुजुर्गो की समस्याएं सुनी। कार्यक्रम में चीफ लीगल एंड डिफेंस काउन्सिल संजीव कुमार सिंह, सुलह अधिकारी मनोज कठैरिया, समाज सेवी संगीता भार्गव, चाइल्ड...