वरिष्ठ संवाददाता, नवम्बर 17 -- प्रयागराज के न्यायिक अधिकारी के नाम का इस्तेमाल कर बिजनौर के डीएम व एसडीएम पर धौंस जमाने का मामला सामने आया है। तथाकथित फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट योगेश जैन बताते हुए महिला एआरओ की मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण में लगी ड्यूटी हटवाने की सिफारिश की। बिजनौर जिला प्रशासन से जानकारी मिलने के बाद अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने अज्ञात मोबाइल नंबर के आधार पर कर्नलगंज थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट योगेश जैन ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि 18 अगस्त को एसडीएम धामपुर बिजनौर के कार्यालय से सूचना मिली कि कोई अज्ञात व्यक्ति बिजनौर जिले के कई उच्चाधिकारियों को फोन कर सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी धामपुर प्रीति गुप्ता की निर्वाचन पुनरीक्षण मे...