उरई, नवम्बर 18 -- फोटो परिचय वृद्वाश्रम का निरीक्षण करे न्यायिक अधिकारी। 18ओआरआई12 न्यायिक अधिकारियों ने मंगलवार को राठ रोड में संचालित ''वृद्धाश्रम'' एवं लहरियापुरवा स्थित आश्रय-गृह का औचक निरीक्षण किया। यहां उन्होंने बहुत बारीकी से व्यवस्थाओं को परखा और आवश्यक दिशा-निर्देश भी कर्मचारियों को दिए। न्यायिक अधिकारियों ने उक्त दोनों आश्रय स्थलों में रह रहे आश्रितों के रहन-सहन, खानपान, चिकित्सा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, सुरक्षा और बुनियादी व्यवस्थाओं को जांचा परखा। सबसे पहले उन्होंने राठ रोड स्थित वृद्धाश्रम का निरीक्षण किया। इस दौरान 123 संवासी उपस्थित मिले। उपस्थित पंजिका के अनुसार रात्रिकालीन कर्मचारी को छोड़कर सभी कर्मचारीगण उपस्थित मिले। वृद्धाश्रम की संवासियों से पूछा गया कि उन्हे चाय-नाश्ता और सुबह-शाम का भोजन समय से मिल रहा है या नहीं, इस...