मैनपुरी, अप्रैल 30 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बुधवार को नगर स्थित वृद्धा आश्रम में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। बुधवार को एडीजे कमल सिंह व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा गठित कमेटी की अध्यक्ष व विशेष न्यायाधीश डकैती कोर्ट इंद्रा सिंह व सदस्य कुलदीप सिंह दीवानी के समीप स्थित वृद्धा आश्रम पहुंचे और निरीक्षण किया। इस दौरान न्यायिक अधिकारियों ने वृद्धजनों से हाल चाल पूछा और उनकी समस्याएं को समझा। वहीं अधिकारियों ने खानपान का रूटीन व मेडिकल के विषय में जानकारी जुटाई। वहीं शिविर में वृद्धों की समस्याएं सुनी गई और उनके निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...