गया, मई 31 -- विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर शनिवार को प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार गया के अध्यक्ष शशि कांत ओझा, एडीजे नलिन कुमार पाण्डेय एवं एडीजे राजेश सिंह द्वारा शपथ पत्र पढ़ा गया। सचिव अरविंद कुमार दास के नेतृत्व में सभी न्यायिक पदाधिकारियों और व्यवहार न्यायालय कर्मचारियों और जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कर्मचारियों की उपस्थिति में किसी भी मादक पदार्थ व नशीले पदार्थ का सेवन नहीं करने का शपथ लिया गया। साथ ही इससे होने वाले हानिकारक प्रभावों से लोगों को अवगत कराने का संकल्प लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...