कन्नौज, अप्रैल 10 -- छिबरामऊ, संवाददाता। तहसील सभागार में बार एसोसिएशन छिबरामऊ द्वारा आयोजित समारोह में न्यायिक अधिकारियों को सम्मानित कर उन्हें विदाई दी गई। इस दौरान दोनों न्यायिक अधिकारियों के कार्यकाल की अधिवक्ताओं ने काफी सराहना की। बार एसोसिएशन छिबरामऊ द्वारा आयोजित किए गए सम्मान समारोह में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सलोनी रस्तोगी और सिविल जज जूडि अनूप उपाध्याय का उच्च न्यायालय द्वारा यहां से स्थानांतरण हो जाने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह राठौर व महासचिव ललितप्रताप सिंह ने न्यायिक अधिकारियों के कार्यकाल की सराहना करते हुए उन्हें बुके और प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में अपर सिविल जज जूडि अंकुश श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष शिवराम सिंह चौहान, राजेश शाक्य, जीतू श्रीवास्तव, दुर्गानारायण सिं...