सिमडेगा, मई 17 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। न्यायिक अधिकारियों के आवासीय परिसर में बने बैरक का उदघाटन शुक्रवार को किया गया। पीडीजे राजीव कुमार सिन्हा, डीसी अजय कुमार सिंह, एसपी सौरभ कुमार ने नए बैरक का उद्घाटन किया। मौके पर अधिकारियों ने कहा कि न्यायिक अधिकारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बैरक का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि बैरक निर्माण होने से सुरक्षा कर्मियों को काफी सुविधा मिलेगी। मौके पर कई अधिकारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...