कानपुर, नवम्बर 20 -- कानपुर। लॉयर्स एसोसिएशन हॉल में लगे दो दिवसीय आधार कार्ड शिविर में दूसरे दिन भी अधिवक्ताओं और न्यायिक अधिकारियों ने अपने आधार कार्ड अपडेट करवाए। इस दौरान कुल 176 आधार कार्ड संशोधित किए गए। लॉयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश चन्द्र वर्मा और महामंत्री राजीव यादव ने बताया कि डाक विभाग की ओर से शिविर का आयोजन किया गया था। गुरुवार को शिविर का शुभारंभ एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रमाकांत मिश्रा ने किया। डाक कर्मी गौरव शुक्ला, राहुल वर्मा, निशांत कुमार, पीयूष तिवारी आधार कार्ड अपडेशन किया। इस दौरान पुष्करधर द्विवेदी, राकेश प्रसाद साहू, आशीष पांडे, भानु प्रताप सिंह चौहान, प्रेमशंकर मिश्रा, यशु शुक्ला आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...