बस्ती, जून 25 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। वकीलों और एसडीएम के बीच चल रहा विवाद रूकने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को बार एसो. के अध्यक्ष उमाशंकर तिवारी ने वकीलों के साथ बैठक की। बैठक में एसडीएम और अधिवक्ताओं के बीच हुए विवाद के बाद तीन अधिवक्ताओं पर दर्ज केस को वापस नहीं लिए जाने पर चर्चा हुई। बैठक में न्यायिक अदालतों का पिछले 20 दिनों से चल रहा बहिष्कार जारी रखने का निर्णय लिया गया। बैठक में 27 जून से पहले अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधि मंडल डीएम से मिलकर जारी गतिरोध का हल निकालने पर बात करेगा। बीते पांच जून को एसडीएम मनोज प्रकाश पर हमले के आरोप में बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष महिनाथ त्रिपाठी, रामचंदर यादव और साधु प्रसाद पिनाकी राजभर पर केस दर्ज हुआ था। हमले के बाद लेखपाल संघ एसडीएम के समर्थन में मैदान में उतर आया और चार दिनों तक तहसील पर...