चंदौली, नवम्बर 18 -- चंदौली। न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के संबंध में मंगलवार को एएसपी ऑपरेशन दिगम्बर कुशवाहा ने पुलिस लाइन सभागार में बैठक किया। न्यायालय सुरक्षा में लगे सभी पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देश दिया कि न्यायालय सुरक्षा एक अत्यंत संवेदनशील और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। इसके निर्वहन में किसी भी प्रकार की लापरवाही अक्षम्य होगी। इस दौरान विभिन्न बिन्दुओं पर विशेष बल दिया गया। चेताया कि निर्देशों का पालन नहीं करने वाले किसी भी अधिकारी एवं कर्मचारी के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी को टीम भावना से काम करते हुए न्यायालय परिसर की सुरक्षा को सर्वोच्च स्तर पर बनाए रखने की अपील किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...