बस्ती, मई 16 -- सल्टौआ। न्यायालय में हाजिर नहीं होने पर सफाईकर्मी को कारण बताओं को नोटिस जारी कर हाजिर होने को कहा है। एडीओ पंचायत वीरेंद्र तिवारी ने बताया कि ग्राम पंचायत भादी खुर्द में तैनात सफाई कर्मी मुबारक अली एक फाइनेंस कंपनी से लोन लिया था। फाइनेंस कंपनी ने सफाईकर्मी के खिलाफ अपर जिला एवं सत्र न्यायधीश कोर्ट संख्या एक में निस्तारण के लिए न्यायालय में वाद-दायर किया था। बताया नोटिस के बाद सफाई कर्मी न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहा है। 16 मई को न्यायालय में उपस्थित होने के लिए नोटिस जारी किया गया है। शनिवार को न्यायालय में उपस्थित नहीं होने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...