फिरोजाबाद, दिसम्बर 21 -- अगर आप किसी वाद के सिलसिले में कोर्ट में जा रहे हैं तो सफेद शर्ट एवं काली पेंट पहनकर जाने की भूल न करें। इन कपड़ों में न्यायालय में जाने वाले वादकारियों को कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। बार एसोसिएशन ने ड्रेस कोड जारी किया है। सभी को उस ड्रेस कोड के आधार पर ही कोर्ट परिसर में आना होगा। सर्च कमेटी प्रभारी अभिषेक शर्मा ने अधिवक्ताओं से कहा है कि वह अपने अधीनस्थ कनिष्ठ अधिवक्ताओं एंव अधिवक्ता वकीलों को बार एसोसिएशन द्वारा जारी ड्रेस कोड का पालन कराए। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षु अधिवक्ताओं के लिये क्रीम कलर की शर्ट, काली पेन्ट व काली टाई तथा महिलाओं के क्रीम कलर की शर्ट, कुर्ता, साड़ी व काली पेन्ट आनिवार्य की गई है। मुंशियों के लिए आसमानी कलर की शर्ट एवं सिलेटी कलर की पेंट तथा महिलाओं के आसमानी कलर की शर्ट...