रुडकी, नवम्बर 15 -- कंकरखाता गांव में न्यायालय में विचाराधीन भूमि पर कुछ लोगों ने शुक्रवार रात को आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित कर दी। इसकी शिकायत पर शनिवार सुबह बड़ी संख्या में तहसील प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने विरोध के बावजूद कड़ी मशक्कत के बाद शांतिपूर्ण तरीके से मूर्ति को वहां से हटवा दिया। फिलहाल मूर्ति को गांव के रविदास मंदिर में रखवा दिया है। इस दौरान बड़ी संख्या में तहसील प्रशासन और पुलिस मौजूद रही। गांव में तनाव को देखते हुए एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...