बिहारशरीफ, मई 4 -- स्थानीय लोगों ने डीएम को आवेदन देकर की जांच की मांग सिलाव अंचल का मामला, सीओ ने कहा-होगी जांच नालंदा, निज संवाददाता। सिलाव अंचल में न्यायालय में विचाराधीन भूमि की जमाबंदी करने का मामला सामने आया है। मोहनपुर मौजा के इस भूखंड के कुछ भाग में वास्तु विहार रेशिडेंशियल वेलफेयर सोसाइटी ने भवन का निर्माण कराया है। उपभोक्ताओं ने भवन तो ले लिया, लेकिन न्यायालय में मामला विचाराधीन रहने के कारण उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। लोगों ने डीएम को आवेदन देकर जांच की मांग की है। सीओ ने जांच करने का आश्वासन दिया है। सोसाइटी के अध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि परिसर में मास्टर प्लान के तहत हरित क्षेत्र के रूप में चिन्हित कर पार्क का निर्माण किया गया है। इसकी जमाबंदी एक महिला के नाम पर कर दी गयी है। जबकि, सिविल कोर्ट में तथा बिहार एरा प्र...