कौशाम्बी, जुलाई 1 -- मंझनपुर, संवाददाता। डीएम मधुसूदन हुल्गी की अध्यक्षता में सोमवार को सम्राट उदयन सभागार में मासिक समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान खाद्य एवं औषधि अनुभाग की विभिन्न बिन्दुओं पर समीक्षा की समीक्षा करते हुए डीएम ने न्यायालयों में लम्बित वादों को निस्तारण हेतु ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाते हुए प्रभावी पैरवी करने हेतु निर्देशित किया। समीक्षा करते समय डीएम ने कहा कि आगामी सप्ताह में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग मिलावटखोरी के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करें। इस दौरान अधिक से अधिक नमूनों का संग्रहण एवं प्रतिष्ठानों में खासकर जिला अस्पताल के आसपास स्थित मेडिकल स्टोर की दुकानों का निरीक्षण करते हुए सतत जांच करना सुनिश्चित करें। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले की प्रमुख बाजारों अजुहा, मूरतगंज, भरवारी...