लातेहार, अप्रैल 17 -- लातेहार प्रतिनिधि। जिला समाहरणालय सभागार में डीसी उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में विधि शाखा से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक गुरुवार को की गई। बैठक में माननीय उच्च और उच्चतम न्यायालय से संबंधित वादों में प्रति शपथ पत्र दायर किये जाने की विभागवार समीक्षा की गई। बैठक में पूर्व की समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देश के आलोक में अनुपालन के संबंध में समीक्षा कर आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया। विभागवार लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए डीसी ने तय समय सीमा से पहले प्रति शपथ पत्र दायर करने का निर्देश दिया। बैठक में आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, विधि शाखा प्रभारी अनिल मिंज, अन्य संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारी, वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित पदाध...