बिहारशरीफ, मई 2 -- न्यायालय में लंबित भूमि की हुई अवैध जमाबंदी, जांच के आदेश नालंदा, निज संवाददाता। सिलाव अंचल में न्यायालय में विचाराधीन भूमि की अवैध जमाबंदी का मामला प्रकाश में आया है। मोहनपुर मौजा से संबंधित यह मामला सिविल न्यायालय में लंबित है। इस भूमि के कुछ भाग पर वास्तु विहार रेसिडेंशियल वेलफेयर सोसाइटी ने भवन निर्माण किया है, जिसमें रहने वाले उपभोक्ताओं को अब परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सोसाइटी के अध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि परिसर में हरित क्षेत्र के रूप में चिह्नित पार्क की भूमि को प्रेमलता कुमारी के नाम जमाबंदी कर स्थानांतरित कर दिया गया है, जबकि इस भूमि पर सिविल वाद संख्या 182/2017 और बिहार एरा प्राधिकरण के समक्ष मामला अभी भी लंबित है। उन्होंने आरोप लगाया कि इसके बावजूद भूमि का स्वामित्व बदल दिया गया और वहां रह रहे ल...