धनबाद, जुलाई 14 -- सिजुआ। ईस्ट बसूरिया ओपी क्षेत्र के धारजोरी बस्ती निवासी रमेश कुमार महतो ने धनबाद डीसी व बाघमारा सीओ को पत्र देकर धारजोरी मौजा नंबर 225 के खाता नंबर 18, प्लाट संख्या 2747 पर मापी पर रोक लगाने की मांग की है। उक्त जमीन पर टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो के पुत्र परतोष कुमार महतो ने मापी कराने को लेकर आवेदन दिया था। जिस पर 14 जुलाई को मापी किया जाना है। रमेश महतो ने पत्र के माध्यम से कहा है कि धनबाद व्यवहार न्यायालय में वाद संख्या 307/2023 न्यायालय सिविल कनीय कोटि द्वितीय में विचाराधीन है। ऐसे में जमीन पर मापी करना अनुचित है। उपरोक्त भूमि में वर्ष 2021 में कब्जे को लेकर बिवाद हुआ था। जिसमें दोनों पक्षों पर स्थानीय ओपी पुलिस की ओर से 107 के तहत कार्रवाई की गयी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...