मथुरा, जून 21 -- नगर निगम मथुरा-वृंदावन स्थित मौजा गोविंदपुर में (राधा वैली के निकट) न्यायालय में विचाराधीन जमीन के मामले में निर्णय आने से पूर्व ही नगर निगम द्वारा कॉलोनी बसाने के लिए एनओसी जारी कर देने पर नगर निगम ने जांच शुरू कर दी है। बताते चलें कि मौजा गोविंदपुर में राधा वैली के निकट स्थित एक बड़ा भूखंड नगर निगम व अन्य दो सह खातेदारों के नाम दर्ज है। इस जमीन में अपना हिस्सा अलग करवाने के लिए सह खातेदारों ने एसडीएम सदर न्यायालय में वाद दायर किया था। इस पर तत्कालीन एसडीएम सदर ने भूमि का बंटवारा करने का आदेश भी जारी कर दिया। नगर निगम ने इस आदेश के खिलाफ अपर आयुक्त द्वितीय आगरा मंडल के न्यायालय में अपील दायर कर दी थी। इस पर न्यायालय ने एसडीएम सदर न्यायालय का आदेश निरस्त करते हुए दोबारा सुनवाई करने के आदेश जारी कर दिए। मामला अभी एसडीएम सद...