गोरखपुर, नवम्बर 28 -- बड़हलगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र में विवादित भूमि पर जबरन निर्माण कराने का आरोप लगाते हुए एक महिला ने पुलिस से शिकायत की है। शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़िता का आरोप है कि मामला न्यायालय में विचाराधीन होने के बावजूद पड़ोसी विवादित भूमि पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। पिड़हनी गांव निवासी निर्मला देवी तहरीर में बताया कि वह अपने दो पोते और बहू के साथ रहती हैं, उनके दोनों पुत्र रोजगार के सिलसिले में बाहर रहते हैं। आरोप है कि पड़ोसी मजदूर लगाकर विवादित भूमि पर ईंट बिछवाकर निर्माण करा रहे हैं, जबकि यह भूमि धारा 145 के तहत न्यायालय में विचाराधीन है। निर्मला देवी ने बताया कि 15 जुलाई 2024 को भी विवादित भूमि पर निर्माण कार्य का प्रयास किया गया था, जिस पर पुलिस ने दोनों पक्षों को शांति भ...