बरेली, दिसम्बर 4 -- जमानत के लिए थाने और तहसील की फर्जी रिपोर्ट लगाने का मामला पकड़ा गया है। प्रेमनगर के युवक ने एसएसपी से इस मामले की शिकायत की थी। उसने पिता समेत तीन लोगों पर आरोप लगाया था कि जमानत के लिए न्यायालय में थाने और तहसील की जो रिपोर्ट लगाई गई थी, वह फर्जी है। उसके प्रार्थना पत्र पर एसएसपी के निर्देश पर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई है। प्रेमनगर के आनंद विहार हार्ट मैन निवासी शिखर नयाल का पिता मोहन सिंह नयाल से विवाद है और इसका मुकदमा इज्जतनगर थाने में दर्ज किया गया है। विवेचना पूरी होने के बाद विवेचक ने चार्जशीट कोर्ट भेज दी। कोर्ट से आरोपियों को सम्मन जारी किए गए। अग्रिम जमानत के लिए मोहन सिंह नयाल ने जिला और सत्र न्यायाधीश के यहां प्रार्थना पत्र दिया था। शिखर का आरोप है कि पिता मोहन सिंह नयाल ने दो जमानतदार गेंदनलाल और उसके...