उन्नाव, जनवरी 16 -- उन्नाव। माखी दुष्कर्म कांड की पीड़िता के सजायाफ्ता चाचा को दिल्ली पुलिस ने एसीजेएम प्रथम की न्यायालय में पेश किया। इसदौरान आरोपी की चार अलग-अलग मुकदमों में तारीख पेशी हुई। जिसमें तीन मामलों में गवाहों के न्यायालय आने पर जिरह पूरी हुई, वहीं एक मुकदमे में न्यायालय से वादी को समन जारी किया गया। न्यायालय ने चारों मुकदमों में सुनवाई के लिए अगली तारीख 30 जनवरी नियत की। जनपद के माखी गांव निवासी दुष्कर्म पीड़िता के चाचा पर सदर कोतवाली और माखी थाना क्षेत्रों से जुड़े चार अलग-अलग गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। इनमें सीबीआई के गवाह की मौत पर फर्जी अफवाह फैलाना, गांव में राजनैतिक द्वेष के चलते एक नेता के विरूद्ध अपमान जनक पंपलेट बटवाना, गैंगस्टर की पत्रावली पर नाम हटवाने के लिए सफेदा लगाना, मारपीट और विवादित घटनाओं से संबंधित गंभीर आरोप शाम...