अररिया, जुलाई 27 -- अररिया, निज संवाददाता । बाइक चोरी के आरोप में गिरफ्तार आरोपी न्यायालय में पेशी के दौरान शनिवार को पुलिस गिरफ्त से फरार हो गया। हालांकि बाद में कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने कोर्ट कैंपस में उक्त आरोपी को पकड़ लिया।मिली जानकारी के अनुसार पलासी थाना क्षेत्र के चहटपुर गांव के रहने वाले राजीव कुमार साह पिता राजकुमार साह को पलासी पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में शुक्रवार की रात गिरफ्तार किया था। शनिवार को उसे न्यायालय में पेशी के लिए लाया गया। जहां वह पुलिस गिरफ्त से फरार हो गया। पलासी थानेदार मिथिलेश कुमार ने बताया कि आरोपी को न्यायालय परिसर से ही गिरफ्तार कर लिया गया है।उन्होंने कहा कि राजीव कुमार साह के घर से बीते 21 जून को चोरी की एक बाइक बरामद की गयी थी। शुक्रवार रात उसे चोरी की एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताय...