बुलंदशहर, जुलाई 21 -- बुलंदशहर। नगर कोतवाली में एक व्यक्ति ने अधिवक्ता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि एक न्यायालय में गवाही के दौरान मनमाफिक जवाब न देने पर अधिवक्ता द्वारा पीड़ित से मारपीट कर धमकी दी गई। नगर पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली में शिकारपुर के गांव नवादा निवासी राजवीर पुत्र सुम्मेर सिंह ने एसएसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने बताया है कि 30 जून को परिवार न्यायालय में एक वैवाहिक वाद के संबंध में गवाही दे रहे थे। विपक्षी के अधिवक्ता भगत सिंह चौधरी उनसे जिरह कर रहे थे। आरोप है कि अधिवक्ता के सवालों का मनमाफिक जवाब न देने पर अधिवक्ता द्वारा न्यायालय के अंदर ही पीड़ित के साथ मारपीट और गाली गलौज करते हुए धमकी दी गई। इस घटना पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए, परंतु पुलिस के सामने भी गाली ...