गोपालगंज, अगस्त 19 -- प्रखर दुबे हत्याकांड के आरोपी की पेशी के दौरान बनाया था वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दर्ज हुआ थाने में मामला गोपालगंज,हमारे संवाददाता। नगर थाना पुलिस ने न्यायालय में उपस्थिति के दौरान वीडियो बनाकर वायरल करने वाले रॉयल ग्रुप के दो सदस्यों को रविवार की रात को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नगर थाना क्षेत्र के राजीव नगर बंजारी मोहल्ला निवासी आयुष पांडेय और हरखुआ वार्ड नंबर 23 निवासी अभय कुमार के रूप में हुई है। नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि कुचायकोट थाने के बलथरी गांव निवासी निरंजन शाही प्रखर दुबे हत्याकांड में आरोपी है। उसकी कोर्ट में पेशी के दौरान दोनों आरोपियों ने वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस ने दोनों आरोप...