बेगुसराय, दिसम्बर 8 -- बलिया, एक संवाददाता। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार को पटना उच्च न्यायालय के जस्टिस व बेगूसराय के स्पेक्टिंग जज शशिभूषण प्रसाद सिंह अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय बलिया पहुंचे। उन्होंने बलिया व्यवहार न्यायालय स्थित ई -सेवा केंद्र का उद्घाटन किया। दो न्यायालय एसीजेएम और जेएम न्यायालय का निरीक्षण करने के उपरांत बलिया अनुमंडलीय अधिवक्ता संघ पहुंचकर अधिवक्ताओं से मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हुए। साथ ही एनएच 31 स्थित लाडला होटल से पूरब एवं जयंती पेट्रोल पंप के पास कोर्ट व जेल भवन के निर्माण के लिए जगह को चिन्हित किया। जस्टिस के आगमन को लेकर बलिया पुलिस एसडीपीओ सह आईपीएस साक्षी कुमारी की अगुवाई में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। बलिया न्यायालय में ई सेवा केंद्र खुलने से अब पक्षकारों को अपने मुकदमों का तारीख और स...