जामताड़ा, जुलाई 31 -- न्यायालय परिसर सिर्फ अधिवक्ता ही काले पेंट और सफेद शर्ट में रहेंगे जामताड़ा,प्रतिनिधि। जिला अधिवक्ता संघ के सचिव अरविंद सरकार ने नोटिस निर्गत कर ले परिसर में सिर्फ सम्मानित अधिवक्ताओं को ही सफेद शर्ट और काला पेंट पहनने के लिए आरक्षित किया है। उन्होंने कहा कि यह पोशाक कानूनी बिरादरी के पेशेवर पहचान और गरिमा का प्रतीक है। इसके साथ ही उन्होंने अधिवक्ता लिपिक वादी तथा आम जनता को काला पेंट एवं सफेद शर्ट पहनकर न्यायालय परिसर में आने से रोक लगाई गई है। इस संबंध उन्होंने नोटिस भी निर्गत कर दिया है। ताकि सभी को अवगत कराया जा सके एवं निर्धारित पोशाक में ही अधिवक्ता भी न्यायालय कार्य में अपना हिस्सा ले सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...