औरैया, नवम्बर 5 -- बुधवार को तहसील-न्यायालय परिसर में मोबाइल से वीडियो बनाते पकड़े गए एक युवक को अधिवक्ताओं के विरोध के बाद पुलिस ने हिरासत में ले लिया। अचानक वीडियो बनाए जाने पर अधिवक्ताओं ने कड़ा एतराज जताया और सुरक्षा संबंधी नियमों का हवाला देते हुए युवक को रोक लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति संभालते हुए युवक को अपनी अभिरक्षा में लेकर कोतवाली भेज दिया। पकड़ा गया युवक बेला थाना क्षेत्र का निवासी बताया गया, जिसने अपना नाम राहुल यादव बताया। कोतवाल मुकेश बाबू चौहान ने बताया कि न्यायालय परिसर में बिना अनुमति वीडियो बनाना संदिग्ध स्थिति बनाता है। युवक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और गुरुवार को उसे शांतिभंग में चालान किया जाएगा। घटना के बाद अधिवक्ताओं ने न्यायालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था और सतर्कता बढ़ाए जाने की मांग की।

हिंद...