बांदा, मई 29 -- बांदा। न्यायालय परिसर में दो पक्ष भिड़ गए, जिनमें जमकर लात-घूंसे चले। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रहा। हालांकि, हिन्दुस्तान ऐसे किसी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। अतर्रा थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी युवक के मुताबिक, सीजेएम न्यायालय में उसकी बहन के बयान होने थे। वह अपने परिवार के साथ आया था। न्यायालय परिसर में पहुंचते ही गिरवां क्षेत्र के आरोपित पक्ष के तीन लोग आए। देखते ही गालियां देने लगे। विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी। दो बहनों के साथ अभद्रता की। सीओ सिटी आरपी सिंह ने बताया कि वाद-विवाद का वीडियो संज्ञान में आया है। जांच की गई तो ज्ञात हुआ कि न्यायालय परिसर में दो पक्षों में आपस में पूर्व रंजिश के चलते झड़प हो गई। इस सम्बन्ध में तहरीर प्राप्त की गई है। रिपोर्ट दर्ज कर आक्रामक पक्षों को हिरासत में लिया गया ...