पीलीभीत, अगस्त 15 -- पीलीभीत। कोतवाली क्षेत्र के शारदा कॉलोनी निवासी लाला राम पुत्र रामस्वरूप ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। जिसमें कहा गया कि 12 अगस्त को वह अपनी पुत्री के साथ न्यायालय परिसर में स्थित परिवार न्यायालय में आए थे। दोपहर तीन बजे विकास, बाबू पुत्र ठाकुरदास और उसके पिता ठाकुर निवासी ग्राम कोकिला थाना बरखेड़ा ने उन लोगों के साथ गालीगलौज करना शुरू करदी। विरोध करने पर मारपीट करते हुए जान से मारने की नियत से जमीन पर गिराकर गला दबा दिया। उसकी पुत्री के शोर मचाने पर न्यायालय परिसर में मौजूद पुलिस और अधिवक्ता वहां आ गए। जिसपर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। आरोपी पूर्व में भी उसके साथ मारपीट कर चुके हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।ं

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...