प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 26 -- जूनियर बार, जिला बार, वकील परिषद के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को जिला जज को 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। अव्यवस्था की वजह से वकीलों को हो रही परेशानी को जल्द दूर कराने की मांग की गई। ज्ञापन में बताया गया है कि अलग-अलग न्यायालय परिसर में कुर्सी की कमी से वकीलों को परेशानी हो रही है। परिसर में सभी शौचालयों में गंदगी का अंबार है। कई वादकारी शेड जर्जर हैं, ऐसे में दुर्घटना की आशंका है। 60 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके अधिवक्ताओं का आयुष्मान कार्ड बनाया जाए। अलग-अलग अदालतों में न्यायिक अधिकारियों की तैनाती कराई जाए। दीवानी परिसर में सभी गेट पर नियमित रूप से सीओपी धारक व पंजीकृत अधिवक्ताओं को ही प्रवेश देने की मांग की गई है। ज्ञापन देने के समय जिला बार के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह,महामंत्री रवींद्र सिंह, वकील परिष...