संभल, फरवरी 13 -- चन्दौसी बार एसोसिएशन के दो वक्ताओं पर रिपोर्ट दर्ज किए जाने के बाद साथी अधिवक्ताओं में रोष है और वह लगातार आंदोलनरत है। बुधवार को अधिवक्ताओं ने जिला न्यायालय परिसर में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। मोहल्ला शक्तिनगर में अतिक्रमण हटाए जाने के बाद जलनिकासी के लिए नाली का निर्माण कराया जा रहा है। शुक्रवार रात जेई, ठेकेदार और लेखपाल कार्य का निरीक्षण कर रहे थे। इसी दौरान मोहल्ले के लोग वहां पहुंच गए। इस दौरान निर्माण कार्य को लेकर मोहल्ले के लोगों से कहासुनी और मारपीट हो गई थी। शनिवार की सुबह दोनों पक्ष कोतवाली पहुंचे थे। जहां थाना दिवस के दौरान अधिवक्ताओं की एसडीएम व सीओ काफी नोकझोंक हुई थी। बाद में दोनों पक्षों की ओर से लिखित रूप में समझौता हो गया था। इसके बाद नगरपालिका के जेई अमित कुमार की तरफ से दो अधिवक्ताओं दो नामजद व तीन ...