किशनगंज, जून 27 -- किशनगंज। बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार सुशांत कुमार की अध्यक्षता में व्यवहार न्यायालय परिसर, किशनगंज में गुरुवार को नशीली दवाओं के दुरुपयोग एवं अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया गया। इस अवसर पर न्यायिक पदाधिकारीगण, अधिवक्तागण एवं व्यवहार न्यायालय के कर्मचारियों ने तंबाकू, अल्कोहल या अन्य प्रकार के नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करने तथा समाज के व्यक्तियों को इससे होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जागरूक करने के संबंध में शपथ दिलवाई गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा मंडल कारा किशनगंज में भी नशीली दवाओं के दुरुपयोग एवं अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया गया एवं बंदियों ...