काशीपुर, मई 21 -- काशीपुर, संवाददाता। चैंबर के रास्ते को लेकर काशीपुर न्यायालय परिसर के बाहर दो अधिवक्ताओं में मारपीट हो गई। एक अधिवक्ता ने दूसरे के सिर पर लाठी से हमला कर घायल कर दिया। बीच-बचाव में आई महिला पैरोकार भी घायल हो गई। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बार एसोसिएशन दोनों को नोटिस जारी किया है। आरोप है कि बुधवार की दोपहर न्यायालय परिसर के बाहर अधिवक्ता विनय पाल की राकेश चौधरी से मारपीट हो गई। हमले में चौधरी के सिर पर लाठी लग गई। जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई। इस दौरान बीच-बचाव में पहुंची वहां तैनात पैरोकार सुमन गोस्वामी भी हमले में घायल हो गई। अधिवक्ता अपने-अपने चैंबर छोड़कर कोर्ट परिसर की ओर दौड़े और अधिवक्ताओं को छुडाया। इस दौरान घायल को सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। उनके सिर पर टांके आए हैं। वह...