हल्द्वानी, नवम्बर 15 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। देहरादून बार एसोसिएशन की मांग का समर्थन करते हुए बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड के आह्वान पर हल्द्वानी बार एसोसिएशन के सभी अधिवक्ताओं ने शनिवार को न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया। मांगों के समर्थन में नारेबाजी कर धरना-प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने सरकार से सभी न्यायालय परिसरों में अधिवक्ता चैंबरों का निर्माण कराए जाने की मांग की। शनिवार सुबह न्यायालय भवन के सामने अधिवक्ता एकत्र हुए और धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान सभी न्यायिक कार्य ठप रहे। अधिवक्ताओं ने एक स्वर में उत्तराखंड सरकार से अपील की कि सभी न्यायालय परिसरों में अधिवक्ता चैंबरों का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जाए और प्रत्येक अधिवक्ता के लिए चैंबर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष किशोर कुमार पंत ने कहा कि अधिवक्ता न्...