हापुड़, जनवरी 30 -- न्यायालय ने एक अभियुक्त पर चोरी के चल रहे दो अलग-अलग मामलों में बृहस्पतिवार को निर्णय सुनाया। न्यायालय ने अभियुक्त को एक वर्ष एक माह के कारावास की सजा सुनाई है। इसके अलावा चोरी के एक अन्य मामले में भी न्यायालय ने निर्णय सुनाया। थाना हापुड़ नगर पुलिस ने वर्ष 1991 में तेजवीर निवासी गांव बढपुरा थाना अहार जनपद बुलंदशहर के खिलाफ चोरी व चोरी का मामल बरामद होने का मुकदमा दर्ज कर आरोप पत्र न्यायालय में पेश किया। मामले की सुनवाई पूरी होने पर न्यायाधीश ने मामले में निर्णय सुनाया। जिसमें मामले के अरोपी तेजवीर को दोषी करार देते हुए सात दिन के कारावास की सजा सुनाई। साथ ही दोषी पर दो हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया। वहीं थाना हापुड़ देहात पुलिस ने आरोपी सलीम निवासी मोहल्ला मजीदपुरा थाना हापुड़ नगर के खिलाफ वर्ष 2014 में चोरी के दो अल...