सीवान, जनवरी 26 -- महाराजगंज। अनुमण्डल मुख्यालय में व्यवहार न्यायालय का उद्धघाटन फरवरी में कभी भी हो सकता है। चन्द्रशेखर पुस्तकालय में भवन निर्माण को अंतिम रूप देने में पथ निर्माण विभाग लगा है। शनिवार को जिला जज मोतीश कुमार सिंह ने पहुंचकर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। जिला जज ने विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि हर हाल में कार्य एक सप्ताह में पूरा कर लें। उन्होंने इजलास, रिकार्ड रूम, मजिस्ट्रेट कार्यालय, अधिवक्ताओं के बैठने की जगह, पार्किंग के निर्माण कार्य को देखा। जिला जज ने एक एक कार्य को पूरी बारीकी के साथ देखा। जिला जज ने परिसर में लग रहे फेबर ब्लाक का भी गहनता से निरीक्षण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...