सीतामढ़ी, नवम्बर 29 -- शिवहर। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में आगामी 13 दिसंबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ललन कुमार रजक ने जिले के सभी थानाध्यक्षों के साथ बैठक की। बैठक में मुख्य रूप से व्यवहार न्यायालय के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं अवर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम भी उपस्थित थे। बैठक के दौरान आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को अधिक से अधिक प्रभावी एवं सफल बनाने के लिए सभी थानाध्यक्षों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। थानाध्यक्षों को विशेष तौर पर न्यायालय से निर्गत नोटिसों का समय पर तमिला कराने का निर्देश दिया गया। उन्हें बताया गया कि न्यायालय द्वारा निर्गत नोटिस का समय पर तामिला कराएं ताकि अधिक से अधिक मामलों का राष्ट्रीय लोक अदालत में निष्पादन हो सके। उन...