प्रयागराज, जनवरी 30 -- प्रयागराज। कलेक्ट्रेट और कचहरी परिसर में पूर्व छात्र नेता की अगुवाई में अधिवक्ता और छात्रों ने यूजीसी बिल के विरोध में पंप प्लेट का वितरण किया और यूजीसी एक्ट में उल्लेखित अनियमितता को लेकर जागरूक किया है। सीएमपी डिग्री कॉलेज के पूर्व छात्र नेता राहुल तिवारी उर्फ संटी ने पंप प्लेट के जरिए सरकार से सीधा सवाल, समानता या तुष्टीकरण समेत अन्य सवाल अंकित पंप प्लेट लोगों को वितरित किया है। वहीं, उन्होंने बताया कि यूजीसी एक्ट के नए नियमों पर उच्च न्यायालय ने रोक लगाते हुए केंद्र सरकार को दोबारा ड्राफ्ट तैयार करने को कहा है। साथ में ये भी कहा गया इस एक्ट का दुरुपयोग भी हो सकता है। न्यायालय का यह फैसला स्वागत योग्य है। इस मौके पर अंकित शुक्ला, अवधेश पांडेय, मुकेश तिवारी, गौरव द्विवेदी समेत कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान ...